Get App

IRCTC Travel Offer:  पहाड़ों की सैर अब किफायती और सुविधाजनक, जानें IRCTC के टूर प्लान की डिटेल्स

IRCTC Travel Offer: लखनऊ के यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी एक शानदार मौका लेकर आया है। गर्मियों में सुकून भरी छुट्टियों के लिए "डैशिंग दार्जिलिंग और गंगटोक" का 6 दिन और 5 रातों का खास हवाई टूर पैकेज तैयार किया गया है, जिसमें आपको कलिम्पोंग, दार्जिलिंग और गंगटोक की खूबसूरत वादियों का रोमांचक अनुभव मिलेगा

Anchal Jhaअपडेटेड Jun 11, 2025 पर 10:16 AM
IRCTC Travel Offer:  पहाड़ों की सैर अब किफायती और सुविधाजनक, जानें IRCTC के टूर प्लान की डिटेल्स
IRCTC Travel Offer: इस खास टूर पैकेज की कीमत एक व्यक्ति के लिए 86,300 रुपये रखी गई है।

बढ़ती गर्मी और शहरों की भागदौड़ से कुछ दिन सुकून की तलाश में हैं? तो आईआरसीटीसी आपके लिए लाया है एक सुनहरा मौका! गर्मियों की छुट्टियों में जब पहाड़ों की ठंडी हवा और हरियाली बुला रही हो, तब क्यों न कुछ दिन प्रकृति की गोद में बिताए जाएं? खासतौर पर उन लोगों के लिए जो हेक्टिक लाइफस्टाइल से ब्रेक लेना चाहते हैं, ये टूर पैकेज बिल्कुल परफेक्ट है। आईआरसीटीसी ने लखनऊ से दार्जिलिंग और गंगटोक की वादियों तक एक शानदार हवाई यात्रा का प्लान तैयार किया है, जो न सिर्फ आरामदायक है बल्कि एडवेंचर और शांति दोनों का सही मेल भी है।

ये टूर आपको प्राकृतिक खूबसूरती के साथ-साथ हिमालयी संस्कृति की झलक भी दिखाएगा। शानदार होटलों में ठहरने से लेकर प्रसिद्ध दर्शनीय स्थलों की सैर तक, इस टूर में वो सब कुछ है जो एक यादगार छुट्टी के लिए चाहिए।

6 दिन, 3 शहर, अनगिनत यादें

ये टूर पैकेज पांच रात और छह दिन का है, जिसमें पर्यटक कलिम्पोंग, दार्जिलिंग और गंगटोक की सुंदर वादियों का आनंद ले सकेंगे। यात्रा 20 जून को शुरू होगी और 25 जून को समाप्त होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें