बढ़ती गर्मी और शहरों की भागदौड़ से कुछ दिन सुकून की तलाश में हैं? तो आईआरसीटीसी आपके लिए लाया है एक सुनहरा मौका! गर्मियों की छुट्टियों में जब पहाड़ों की ठंडी हवा और हरियाली बुला रही हो, तब क्यों न कुछ दिन प्रकृति की गोद में बिताए जाएं? खासतौर पर उन लोगों के लिए जो हेक्टिक लाइफस्टाइल से ब्रेक लेना चाहते हैं, ये टूर पैकेज बिल्कुल परफेक्ट है। आईआरसीटीसी ने लखनऊ से दार्जिलिंग और गंगटोक की वादियों तक एक शानदार हवाई यात्रा का प्लान तैयार किया है, जो न सिर्फ आरामदायक है बल्कि एडवेंचर और शांति दोनों का सही मेल भी है।