रेडिट पर एक भारतीय यात्री की ‘कास्केड व्यवस्था’ तहत 5 साल तक की लंबी अवधि के लिए शेनजेन वीजा महज 4 कामकाजी दिन में पाने की प्रक्रिया बताती पोस्ट खूब वायरल हो रही है। नेटिजंस आश्चर्यचकित हो कर उनसे इसकी प्रक्रिया के बारे में पूछ रहे हैं। यह रेडिट यूजर भारतीय पासपोर्ट धारक है और इसने बताया कि बेंगलुरू स्थिति फ्रांसीसी वाणिज्य दूतावास ने उन्हें लंबी अवधि का वीजा मात्र 4 दिनों में जारी कर दिया। उन्होंने लिखा, ‘अपना अनुभव बता रहा हूं। जो लोग कास्केड व्यवस्था के बारे में जानने के उत्सुक हैं। लगता है ये अब काम कर रहा है। कम से कम फ्रांस में।’