कन्नौज के उदैतापुर गांव में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हुआ। 15 वर्षीय करन जब जंगल में लकड़ी बीन रहा था, तभी एक जहरीले कोबरा ने उसे डस लिया। करन की चीख सुनते ही गांव वाले मौके पर पहुंचे और पास ही दिखे कोबरा को लाठी-डंडों से मार डाला। परिजनों ने करन को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी जान बचाने के लिए सिर्फ दो घंटे में 76 एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन दिए। डॉक्टरों के मुताबिक, हर डेढ़ मिनट में एक डोज लगाना पड़ा, क्योंकि जहर का असर लगातार बढ़ रहा था।