मीडिया की दुनिया में देसी कंटेंट का जलवा एक बार फिर देखने को मिला है। इस बार चर्चा में हैं एक बुजुर्ग ताऊ और उनके कंधे पर लटकती एक विशाल लौकी, जिसकी लंबाई करीब 8 फीट बताई जा रही है। वीडियो में ताऊ का देसी ठाठ, बेपरवाह अंदाज और ग्रामीण भाषा की मिठास लोगों को खूब पसंद आ रही है। हंसी और हैरानी का ये मिक्स कॉन्टेंट हर किसी को अपनी ओर खींच रहा है। लोग न सिर्फ इस लौकी की लंबाई को लेकर चकित हैं, बल्कि ताऊ की बातों और स्टाइल पर भी फिदा हो गए हैं।