Get App

Viral Video: 8 फीट की लौकी का वायरल वीडियो! ताऊ की बात सुनकर हंसी नहीं रुकेगी

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक देसी ताऊ का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह कंधे पर करीब 8 फीट लंबी लौकी लटकाए नजर आ रहे हैं। ताऊ का ठेठ अंदाज और देसी स्टाइल लोगों को खूब पसंद आ रहा है। वीडियो ने लोगों को हंसी और हैरानी से भर दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 19, 2025 पर 1:13 PM
Viral Video: 8 फीट की लौकी का वायरल वीडियो! ताऊ की बात सुनकर हंसी नहीं रुकेगी
Viral video: इंस्टाग्राम पर छाई देसी ताऊ की 8 फीट लौकी

मीडिया की दुनिया में देसी कंटेंट का जलवा एक बार फिर देखने को मिला है। इस बार चर्चा में हैं एक बुजुर्ग ताऊ और उनके कंधे पर लटकती एक विशाल लौकी, जिसकी लंबाई करीब 8 फीट बताई जा रही है। वीडियो में ताऊ का देसी ठाठ, बेपरवाह अंदाज और ग्रामीण भाषा की मिठास लोगों को खूब पसंद आ रही है। हंसी और हैरानी का ये मिक्स कॉन्टेंट हर किसी को अपनी ओर खींच रहा है। लोग न सिर्फ इस लौकी की लंबाई को लेकर चकित हैं, बल्कि ताऊ की बातों और स्टाइल पर भी फिदा हो गए हैं।

इंटरनेट पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो चुका है और लोग इसे बार-बार देख रहे हैं। देसीपन, सरलता और ठेठ ग्रामीण अंदाज की ये झलक सोशल मीडिया यूजर्स को खूब रास आ रही है। देखते ही देखते ताऊ इंटरनेट सेंसेशन बन गए हैं।

इंटरनेट पर ताऊ जी की धूम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें