जल्द ही स्वास्थ्य सेवाओं पर महंगाई का असर दिखने वाला है। कैंसर, डायबिटीज, हृदय रोग और एंटीबायोटिक्स जैसी आवश्यक दवाओं की कीमतों में बढ़ोतरी की संभावना है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी सूत्रों ने खुलासा किया है कि इन दवाओं की कीमतों में 1.7% तक की वृद्धि होने जा रही है। विशेषज्ञों के मुताबिक, फार्मा इंडस्ट्री में बढ़ती उत्पादन लागत और कच्चे माल के दामों में बढ़ोतरी इस मूल्य वृद्धि के प्रमुख कारण हैं। ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स (AIOCD) के महासचिव राजीव सिंघल का कहना है कि इससे फार्मा कंपनियों को राहत मिलेगी, लेकिन आम जनता को अतिरिक्त आर्थिक बोझ उठाना पड़ेगा।