अब तक इंसान का जन्म केवल मां की कोख से होता आया है। नौ महीने की ममता, इंतजार और दर्द के बाद ही एक नया जीवन इस दुनिया में कदम रखता है। मगर चीन इस परंपरागत प्रक्रिया को बदलने की कगार पर है। वहां वैज्ञानिक ऐसे रोबोट तैयार कर रहे हैं जो खुद ‘गर्भवती’ होंगे और इंसानी बच्चे को जन्म देंगे। यह सुनने में अविश्वसनीय लगता है, लेकिन चीनी टेक कंपनी का दावा है कि ये तकनीक अगले एक साल में हकीकत बन सकती है। इस बदलाव का मतलब होगा कि आने वाले समय में इंसान का जन्म मां की गोद में नहीं, बल्कि मशीन के भीतर होगा।