Get App

Covid-19 Cases in India: देश में कोरोना वायरस का प्रकोप तेज! एक्टिव केसों की संख्या 6,491 हुई, अब तक 65 लोगों की मौत

Covid-19 Cases in India: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 6,491 पहुंच गई है। अच्छी बात यह है पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। इससे पहले रविवार को पिछले 24 घंटों में छह संक्रमितों की मौतें हुई थी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अधिकतर मरीजों में हल्के लक्षण थे। वे घर पर ही इलाज के बाद ठीक हो गए

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Jun 09, 2025 पर 10:26 AM
Covid-19 Cases in India: देश में कोरोना वायरस का प्रकोप तेज! एक्टिव केसों की संख्या 6,491 हुई, अब तक 65 लोगों की मौत
Covid-19 Cases in India: कोविड की तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्र 'मॉक ड्रिल' आयोजित कर रहा है

Covid-19 Cases in India: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 358 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 6,000 के पार पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सोमवार (9 जून) सुबह जारी लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, केरल सबसे अधिक प्रभावित राज्य है। उसके बाद गुजरात, पश्चिम बंगाल और दिल्ली का स्थान है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कोविड के बढ़ते मामलों के मद्देनजर, तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्र 'मॉक ड्रिल' आयोजित कर रहा है। सभी राज्यों को ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और जरूरी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 6,491 पहुंच गई है। अच्छी बात यह है पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। इससे पहले रविवार को पिछले 24 घंटों में छह संक्रमितों की मौतें हुई थी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अधिकतर मरीजों में हल्के लक्षण थे। वे घर पर ही इलाज के बाद ठीक हो गए।

इस साल जनवरी के बाद से देश में कोविड-19 से 65 लोगों की मौत होने की सूचना है। 22 मई तक देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 257 थी। कोविड-19 की मौजूदा स्थिति और तैयारी के उपायों का आकलन करने के लिए आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ, आपात प्रबंधन प्रतिक्रिया (ईएमआर) प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी), भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर), एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) तथा सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधियों की समीक्षा बैठकें स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक डॉ. सुनीता शर्मा की अध्यक्षता में दो जून और तीन जून को हुईं।

आधिकारिक सूत्रों ने चार जून को बताया कि आईडीएसपी के तहत राज्य एवं जिला निगरानी इकाइयां इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारियों (आईएलआई) और गंभीर श्वसन संबंधी बीमारियों (एसएआरआई) की करीबी निगरानी कर रही हैं। एक आधिकारिक सूत्र ने बताया, "एसएआरआई की पुष्टि वाले सैंपल को आईसीएमआर वीआरडीएल नेटवर्क के माध्यम से संपूर्ण जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा जा रहा है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें