दिल्ली और एनसीआर के लोगों को आने वाले दिनों में मौसम के मिजाज में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले दो दिन यानी 10 और 11 अप्रैल को क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ आंधी और हल्की बारिश की संभावना है। इसकी प्रमुख वजह पश्चिमी राजस्थान और उसके आसपास बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ को माना जा रहा है, जो पूरे उत्तर-पश्चिम भारत के मौसम को प्रभावित कर रहा है। इसी के चलते मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।