हर साल 22 अप्रैल को मनाया जाने वाला अर्थ डे (पृथ्वी दिवस) हमें इस धरती के प्रति अपनी जिम्मेदारियों की याद दिलाता है। इसी मौके पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने राजधानी के लोगों से एक खास और बेहद आसान अपील की है—रात 8 बजे केवल 5 मिनट के लिए बिजली बंद करें। ये सुनने में छोटा कदम लग सकता है, लेकिन इसका असर पर्यावरण पर बहुत बड़ा हो सकता है। सीएम का मानना है कि यह 5 मिनट का अंधकार न केवल ऊर्जा की बचत करेगा, बल्कि कार्बन उत्सर्जन में भी कमी लाकर हमें एक हरित और स्वच्छ भविष्य की ओर ले जाएगा।