Get App

₹50 crore Dog: 50 करोड़ का कुत्ता खरीदने वाले के घर पहुंची ED, हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Bengaluru 50 crore Dog: जांच में सामने आया कि शख्स खुद को एक बड़ा डॉग ब्रीडर बताता है, लेकिन असल में वह आर्थिक रूप से काफी कमजोर है। ED ने उससे 50 करोड़ वाले कुत्ते को दिखाने को कहा तो उसने जवाब दिया कि वह उसके किसी दोस्त के पास है। इसके बाद उस पर शक पैदा हुआ। बाद में खुलासा हुआ कि जो व्यक्ति ने खुद को करोड़पति डॉग लवर बताकर सोशल मीडिया स्टार बना हुआ है वह हकीकत में कंगाल है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Apr 17, 2025 पर 11:20 PM
₹50 crore Dog: 50 करोड़ का कुत्ता खरीदने वाले के घर पहुंची ED, हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Bengaluru 50 crore Dog: सोशल मीडिया कुत्ता तेजी से वायरल हो गया। इसके बाद ED की नजर उस पर पड़ गई

Bengaluru 50 crore Dog: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार (17 अक्तूबर) को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के एक व्यक्ति के घर की तलाशी ली, जिसने 50 करोड़ रुपये की कीमत का एक दुर्लभ कुत्ता विदेश से आयात करने का दावा किया था। ED की एक टीम गुरुवार (17 अप्रैल) को फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के उल्लंघन के मामले में तलाशी के लिए एक व्यक्ति के घर पहुंचा। व्यक्ति ने 50 करोड़ रुपये के कुत्ते का आयात करने का दावा किया था। हालांकि, यह दावा फर्जी पाया गया।

ED के सूत्रों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने पाया कि उस व्यक्ति के पास इतना महंगा कुत्ता खरीदने के लिए कोई साधन नहीं था। ऐसी खबरें संभवत: सोशल मीडिया के लिए गढ़ी गई थीं। खबरों के अनुसार, उस व्यक्ति ने दावा किया था कि उसने दुनिया का सबसे महंगा कुत्ता आयात किया है, जो कोकेशियन शेफर्ड और वुल्फ का क्रॉस-ब्रीड है।

यह दावा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इसके बाद ED की नजर उस पर पड़ गई। जांच एजेंसी के अधिकारी इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए दावों की पुष्टि करने के लिए उसके घर पहुंचे, लेकिन पाया कि दावा फर्जी था।

जांच में सामने आया कि शख्स खुद को एक बड़ा डॉग ब्रीडर बताता है, लेकिन असल में वह आर्थिक रूप से काफी कमजोर है। ED ने उससे कुत्ते को दिखाने को कहा तो उसने जवाब दिया कि कुत्ता उसके किसी दोस्त के पास है। इसके बाद उस पर शक पैदा हुआ। बाद में खुलासा हुआ कि जो व्यक्ति ने खुद को करोड़पति डॉग लवर बताकर फेमस हो गया वह हकीकत में कंगाल है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें