Fast Promotion Trick: जब वैश्विक टेक इंडस्ट्रीज भारी बदलाव से गुजर रही है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जूनियर लेवल के एंप्लॉयीज की जगह ले रहा। प्रोफेशनल लगातार छंटनी की आशंका के साए में जूझ रहे हैं। ऐसे समय में माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) में काम कर रही भारतीय मूल की एक इंजीनियर रित्विका नागुला का एक मामला सामने आया है जो टेक इंडस्ट्री की एक अलग ही तस्वीर पेश कर रहा है। महज पांच साल के छोटे से पीरियड में उन्होंने सबसे अधिक कॉम्पटीशन वाली इंडस्ट्री में शुमार इंडस्ट्री में चार बार प्रमोशन हासिल किया।