गाजियाबाद की गलियों में इन दिनों एक अनोखा सितारा चमक रहा है, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। ये कोई फिल्म स्टार या क्रिकेटर नहीं, बल्कि एक बेहद खास बकरा है — जिसका नाम है सुल्तान। सुल्तान कोई आम बकरा नहीं, बल्कि एक रॉयल मेहमान की तरह रखा जाता है। इसे रोजाना रेड बुल पिलाई जाती है, खास ड्राई फ्रूट्स दिए जाते हैं, और ये AC वाले कमरे में आराम फरमाता है। इसकी देखभाल में चार लोग लगे हुए हैं, जो इसे हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं।