Get App

AC में रहने वाला ‘सुल्तान’ बना बकरों का बादशाह, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

Ghaziabad News: गाजियाबाद की मंडी में इन दिनों महाराष्ट्र से आया 184 किलो वजनी ‘सुल्तान’ नाम का शाही बकरा सबकी नजरों में छाया हुआ है। यह बकरा AC कमरे में रहता है, ड्राई फ्रूट्स और रेड बुल पीता है। इसकी देखभाल राजाओं जैसी होती है और कीमत करीब 3.5 से 4 लाख रुपये बताई जा रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 07, 2025 पर 2:05 PM
AC में रहने वाला ‘सुल्तान’ बना बकरों का बादशाह, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश
Ghaziabad News: इस खास बकरे की कीमत सुनकर हर कोई चौंक जाता है। सुल्तान की कीमत 3.5 से 4 लाख रुपये बताई जा रही है।

 गाजियाबाद की गलियों में इन दिनों एक अनोखा सितारा चमक रहा है, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। ये कोई फिल्म स्टार या क्रिकेटर नहीं, बल्कि एक बेहद खास बकरा है — जिसका नाम है सुल्तान। सुल्तान कोई आम बकरा नहीं, बल्कि एक रॉयल मेहमान की तरह रखा जाता है। इसे रोजाना रेड बुल पिलाई जाती है, खास ड्राई फ्रूट्स दिए जाते हैं, और ये AC वाले कमरे में आराम फरमाता है। इसकी देखभाल में चार लोग लगे हुए हैं, जो इसे हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं।

गाजियाबाद की मंडियों में सुल्तान की मौजूदगी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई है। बच्चे इसे छूने के लिए उत्सुक रहते हैं और बड़े इसकी कीमत सुन चौंक जाते हैं। इस अनोखे बकरे ने बकरीद के त्योहार को भी एक नया रंग और शाही अंदाज दिया है।

AC रूम, मसाज और रेड बुल

सुल्तान की देखभाल किसी शाही मेहमान की तरह की जा रही है। दिन में मालिश, AC में ठंडी हवा और ड्राई फ्रूट्स से भरपूर डाइट इसकी रूटीन का हिस्सा है। इसके मालिक का कहना है कि सुल्तान गर्मी में सत्तू पानी भी पीता है ताकि ठंडक बनी रहे। उसकी देखभाल के लिए चार लोग खासतौर पर लगाए गए हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें