गुच्छी मशरूम के बारे में आपने सुना होगा। यह दुनिया की सबसे महंगी मशरूम में से एक है। इसे पहाड़ी मशरूम के नाम से भी जाना जाता है। इस महंगी गुच्छी मशरूम को उगाने में भारत ने सफलता हासिल कर ली है। उत्तराखंड के रहने वाले पौड़ी गढ़वाल के इंजीनियर नवीन पटवाल ने ये कमाल कर दिखाया गया है। चीन और फ्रांस में गुच्छी मशरूम का उत्पादन सबसे ज्यादा होता है। नवीन पटवाल पिछले कुछ सालों से गुच्छी मशरूम पर ट्रायल कर रहे थे। अब उनका ट्रायल सफल हो चुका है। इसकी खेती में उनकी इंजीनियर पत्नी भी साथ दे रही हैं।