आसमान में उड़ता हुआ प्लेन देखना हर किसी के लिए एक रहस्य जैसा होता है। एक विशाल और भारी मशीन जो सैकड़ों लोगों को लेकर तेजी से हवा में उड़ जाती है ये सोचने पर भी हैरान कर देने वाला अनुभव है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इतनी भारी वस्तु हवा में कैसे स्थिर रहती है और उड़ान भर पाती है? इसके पीछे छुपा है विज्ञान का अद्भुत खेल, जिसमें चार मुख्य बल—थ्रस्ट, ड्रैग, वेट और लिफ्ट—एक साथ मिलकर काम करते हैं। ये शक्तियां मिलकर प्लेन को न सिर्फ हवा में उठाती हैं, बल्कि उसे नियंत्रित भी करती हैं।
