भारत में ट्रेन को आम आदमी की जीवनरेखा माना जाता है। हर दिन करोड़ों लोग रेलवे की सेवाओं का लाभ उठाते हैं, क्योंकि ये सबसे सस्ती, सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का जरिया है। लेकिन क्या आपने कभी उस ट्रेन के पहियों के बारे में सोचा है, जिस पर बैठकर आप हर जगह घूमते हैं? हम आमतौर पर इंजन, सीट, टिकट और टाइमिंग की बात करते हैं, लेकिन ट्रेन के पहिए — जो असल में इस पूरे सिस्टम को दौड़ाते हैं, उन पर शायद ही ध्यान जाता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि एक ट्रेन का केवल एक पहिया ही हजारों रुपये का होता है, और एक कोच में ऐसे 8 पहिए लगे होते हैं।