Get App

Indian railways: इतना भारी कि 10 लोग भी न उठा पाएं! जानिए ट्रेन के पहिए की कीमत और ताकत

Indian railways facts: ट्रेन के कोच तैयार करने में करोड़ों रुपये लगते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि एक ट्रेन के पहिए की कीमत कितनी होती है? अगर इसका अंदाजा नहीं है, तो आपको जानकर हैरानी होगी कि इन पहियों पर भी लाखों रुपये खर्च होते हैं। आइए जानते हैं इससे जुड़ी दिलचस्प जानकारी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 25, 2025 पर 12:56 PM
Indian railways: इतना भारी कि 10 लोग भी न उठा पाएं! जानिए ट्रेन के पहिए की कीमत और ताकत
Indian railways facts: साल 2022 में रेल मंत्रालय ने देश में ट्रेन के पहियों के निर्माण के लिए 45 दिन का टेंडर जारी किया था।

भारत में ट्रेन को आम आदमी की जीवनरेखा माना जाता है। हर दिन करोड़ों लोग रेलवे की सेवाओं का लाभ उठाते हैं, क्योंकि ये सबसे सस्ती, सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का जरिया है। लेकिन क्या आपने कभी उस ट्रेन के पहियों के बारे में सोचा है, जिस पर बैठकर आप हर जगह घूमते हैं? हम आमतौर पर इंजन, सीट, टिकट और टाइमिंग की बात करते हैं, लेकिन ट्रेन के पहिए — जो असल में इस पूरे सिस्टम को दौड़ाते हैं, उन पर शायद ही ध्यान जाता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि एक ट्रेन का केवल एक पहिया ही हजारों रुपये का होता है, और एक कोच में ऐसे 8 पहिए लगे होते हैं।

यही नहीं, भारत में अधिकतर हाई-स्पीड ट्रेनों के पहिए अभी तक विदेशों से इम्पोर्ट किए जाते हैं। अब रेलवे इसे देश में ही बनाने की तैयारी में है, जिससे देश को बड़ी बचत हो सकती है।

विदेशी पहियों पर दौड़ रही हैं भारतीय ट्रेनें

भारत में राजधानी, वंदे भारत और लोकल जैसी हाई स्पीड ट्रेनों के लिए कई पार्ट्स देश में ही बनते हैं, लेकिन ट्रेन के पहिए अभी तक ज़्यादातर यूरोप से इम्पोर्ट किए जाते हैं। खासतौर पर जर्मनी, यूक्रेन और चेकोस्लोवाकिया जैसे देशों से आने वाले ये पहिए भारतीय रेलवे के लिए जरूरी बन गए हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें