सूरज की उम्र क्या है ? क्या सूरज अब खत्म होने वाला है ? या ये कब खत्म होगा, सूरज खत्म हो गया तो धरती और इस पर रहने वाले तमाम जीव-जंतुओं का क्या होगा ? सूरज और धरती में से पहले कौन खत्म होगा आदि, आदि। ऐसे सवाल अक्सर दिमाग में आते रहते हैं और ये गलत भी नहीं है। तो चलिए आज जानते हैं कि सूरज उम्र आखिर है क्या और ये कब खत्म होगा ? ये ऐसे सवाल है जो हमारे साथ-साथ बच्चों के भी दिमाग में आते रहते हैं। हमारे वैज्ञानिकों या खगोल शास्त्रियों को भी सौर मंडल या धरती से जुड़ शोध के मामलों में इस तरह की जानकारी की जरूरतत पड़ती रहती है। इसलिए उन्हें सूरज की उम्र की भी गड़ना कर रखी है। आइए जानते हैं इसके बारे में