सरकारी स्कूल की दीवार पर सिर्फ चार लीटर पेंट लगाने के लिए 168 मजदूर और 65 राजमिस्त्री लगाए गए! जी हां, आप चौंकिए मत — ये कोई गणित का सवाल नहीं, मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में हुए एक वास्तविक और चौंकाने वाले घोटाले की कहानी है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए बिलों ने सरकारी तंत्र की पोल खोल दी है। ब्योहारी विधानसभा क्षेत्र से जुड़े एक सरकारी स्कूल में सिर्फ चार लीटर ऑइल पेंट लगाने पर ₹1.07 लाख खर्च दिखाया गया। वहीं, निपनिया गांव के एक अन्य स्कूल में 20 लीटर पेंट के नाम पर ₹2.30 लाख खर्च किए गए। लेकिन ये कहानी यहीं खत्म नहीं होती।