Mumbai Rains Alert: मुंबईकरों को मंगलवार (27 मई) सुबह लगातार हो रही बारिश से कुछ राहत मिली। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज फिर से बारिश का अलर्ट जारी किया है। हालांकि, मुंबई में रात भर बारिश होती रही। लेकिन सुबह होते-होते इसकी तीव्रता काफी कम हो गई, जिससे लोगों को कुछ राहत मिली। रात भर हुई बारिश के बावजूद शहर में कहीं भी जलभराव की कोई खबर नहीं है। यह यात्रियों के लिए राहत की बात है।