Get App

Meerut Murder Case: सौरभ के हत्यारे जेल में बंद, काले कपड़े पहने 4 लोगों ने की मुलाकात, जानें आगे क्या हुआ

Saurabh Hatyakand News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा दी है। साहिल शुक्ला और मुस्कान रस्तोगी पर लगे आरोप अब सिर्फ कागजों तक सीमित नहीं रहेंगे। पुलिस ने कई सबूत एकत्र किए हैं। इसबीच दोनों आरोपियों से सरकारी वकीलों ने जेल में मुलाकात की है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 30, 2025 पर 2:17 PM
Meerut Murder Case: सौरभ के हत्यारे जेल में बंद, काले कपड़े पहने 4 लोगों ने की मुलाकात, जानें आगे क्या हुआ
Saurabh Hatyakand News: सौरभ के हत्यारे साहिल और मुस्कान दोनों जेल में बंद है। दोनों को जेल में नया काम भी मिल गया है।

मेरठ में पति सौरभ की हत्या के मामले में जेल में बंद पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल को मुख्य जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। दस दिन बाद जेल प्रशासन ने नियमानुसार उन्हें शिफ्ट किया है। जेल में मुस्कान का नया पता 12 B और साहिल शुक्ला का नया ठिकाना 18 A बैरक है। इस बीच सौरभ हत्याकांड के आरोपियों मुस्कान और साहिल से मिलने के लिए जेल में सरकारी वकील पहुंचे। दोनों ने अपने अपने वकील से सौरभ हत्याकांड के मामले में बातचीत की। दोनों लोगों ने अपने वकीलों से कहा कि जेल से जमानत दिला दो। बाहर निकल कर सबकुछ सही कर देंगे।

वहीं उत्तर प्रदेश ने भी सौरभ हत्याकांड में साहिल और मुस्कान के खिलाफ कई सबूत जुटाए हैं। अब यह आरोप सिर्फ कागजों तक ही सीमित नहीं रहेंगे। पुलिस का कहना है कि सबूतों में साफ तौर पर पता चल रहा है कि इस हत्याकांड में कौन-कौन शामिल हैं।

कातिलों से वकीलों ने की मुलाकात

जेल में बंद कातिल साहिल और मुस्कान से उनके सरकारी वकीलों ने मुलाकात की। काले कोट पहने वकीलों से आरोपियों ने जल्द ही जमानत दिलाने की गुहार लगाई है। वहीं दोनों आरोपियों ने एक साथ रहने की इच्छा जताई है। रेखा जैन के नेतृत्व में चार वकीलों की टीम ने बताया कि दोनों ने साथ रहने की इच्छा जाहिर की है। हालांकि, यह मांग उनकी जेल में पूरी नहीं हो सकती है। बता दें कि 19 मार्च को पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें