मेरठ में पति सौरभ की हत्या के मामले में जेल में बंद पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल को मुख्य जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। दस दिन बाद जेल प्रशासन ने नियमानुसार उन्हें शिफ्ट किया है। जेल में मुस्कान का नया पता 12 B और साहिल शुक्ला का नया ठिकाना 18 A बैरक है। इस बीच सौरभ हत्याकांड के आरोपियों मुस्कान और साहिल से मिलने के लिए जेल में सरकारी वकील पहुंचे। दोनों ने अपने अपने वकील से सौरभ हत्याकांड के मामले में बातचीत की। दोनों लोगों ने अपने वकीलों से कहा कि जेल से जमानत दिला दो। बाहर निकल कर सबकुछ सही कर देंगे।
