Get App

मां ने दिखाया बेरहमी का चेहरा, 9 साल का बच्चा बिना सहारे 2 साल तक जिंदा रहा

फ्रांस के नेरसैक में एक 9 साल का बच्चा दो साल तक ठंडे फ्लैट में अकेला रहा, क्योंकि उसकी मां उसे छोड़कर बॉयफ्रेंड के साथ रहने चली गई। उसने मिठाइयों, डिब्बाबंद खाने और पड़ोसियों की मदद से खुद को जिंदा रखा। मामला उजागर होने पर कोर्ट ने मां को अनोखी सजा सुनाई

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 23, 2025 पर 3:11 PM
मां ने दिखाया बेरहमी का चेहरा, 9 साल का बच्चा बिना सहारे 2 साल तक जिंदा रहा
कोर्ट ने महिला को 18 महीने की सस्पेंडेड सजा सुनाई।

फ्रांस के छोटे से कस्बे नेरसैक में एक ऐसी खौफनाक घटना सामने आई है, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया। एक 9 साल का मासूम बच्चा दो साल तक एक ठंडे और वीरान फ्लैट में अकेला रहा, क्योंकि उसकी मां उसे छोड़कर अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहने चली गई। 2020 से 2022 तक ये बच्चा सिर्फ मिठाइयों, डिब्बाबंद खाने और पड़ोसियों की थोड़ी बहुत मदद के सहारे जिंदा रहा, जबकि उसकी मां महज 5 किलोमीटर की दूरी पर अपने प्रेमी के साथ आराम से जिंदगी बिता रही थी। हैरानी की बात ये थी कि मां कभी-कभी उसे देखने और खाने का सामान देने आ जाती थी,

लेकिन उसे अपने साथ ले जाने की कभी कोशिश नहीं की। जब पड़ोसियों को शक हुआ और पुलिस बुलाई गई, तब इस दर्दनाक सच्चाई का खुलासा हुआ। इस घटना ने हर किसी को हैरान और गुस्से से भर दिया।

फेंके हुए पैकेट और सन्नाटे ने खोली पोल

जब पड़ोसियों को शक हुआ, तो उन्होंने पुलिस को बुलाया। जैसे ही पुलिस ने फ्लैट के दरवाजे खोले, अंदर का नजारा दिल दहला देने वाला था। खाली फ्रिज, फेंके हुए केक के रैपर और कूड़े से भरी जगह इस बात का सबूत दे रहे थे कि यहां महीनों से कोई वयस्क मौजूद नहीं था। बच्चे के पैरेंट्स का कोई सामान, न कपड़े, न जूते और न ही टूथब्रश – कुछ भी नहीं था। जब पुलिस ने मासूम से सवाल किए, तो उसने बताया कि वो पिछले दो सालों से अकेला रह रहा था और उसकी मां कभी-कभी खाने का सामान देने आ जाती थी। यह सुनकर पुलिस और पड़ोसी हैरान रह गए – कोई मां अपने बच्चे को इस हाल में कैसे छोड़ सकती है?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें