फ्रांस के छोटे से कस्बे नेरसैक में एक ऐसी खौफनाक घटना सामने आई है, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया। एक 9 साल का मासूम बच्चा दो साल तक एक ठंडे और वीरान फ्लैट में अकेला रहा, क्योंकि उसकी मां उसे छोड़कर अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहने चली गई। 2020 से 2022 तक ये बच्चा सिर्फ मिठाइयों, डिब्बाबंद खाने और पड़ोसियों की थोड़ी बहुत मदद के सहारे जिंदा रहा, जबकि उसकी मां महज 5 किलोमीटर की दूरी पर अपने प्रेमी के साथ आराम से जिंदगी बिता रही थी। हैरानी की बात ये थी कि मां कभी-कभी उसे देखने और खाने का सामान देने आ जाती थी,