मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक चौंकाने वाली घटना हुई, जहां जिला अस्पताल में एक डॉक्टर ने कथित तौर पर एक 70 साल के बुजुर्ग की पिटाई कर दी। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है, जिसमें अस्पताल का स्टाफ और पीड़ित घटनाक्रम के बारे में विरोधाभासी बातें कह रहे हैं। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो के अनुसार, नौगांव कस्बे के रहने वाले 70 साल के उद्धव सिंह जोशी नाम के कमजोर बुजुर्ग व्यक्ति को दो लोग अस्पताल परिसर में घसीटते हुए ले जा रहे हैं।