Get App

MP Video: छतरपुर के जिला अस्पताल में 70 साल के बुजुर्ग को डॉक्टर ने पीटा और घसीटा, पीड़ित ने बताई आपबीती

पीड़ित ने कहा कि कतार में लंबे समय तक इंतजार करने के बाद जब उसकी बारी आई, तो डॉक्टर ने उसे लात और थप्पड़ मारे, जबकि अस्पताल के अधिकारियों ने दावा किया कि बुजुर्ग व्यक्ति अपनी बारी से पहले आया था, जिसके कारण डॉक्टर के साथ बहस हुई। रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना गुरुवार 17 अप्रैल को हुई, जब जोशी अपनी पत्नी की मेडिकल जांच के लिए छतरपुर के जिला अस्पताल गए थे

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 20, 2025 पर 11:06 PM
MP Video: छतरपुर के जिला अस्पताल में 70 साल के बुजुर्ग को डॉक्टर ने पीटा और घसीटा, पीड़ित ने बताई आपबीती
MP: छतरपुर के जिला अस्पताल में 70 साल के बुजुर्ग को डॉक्टर ने पीटा और घसीटा, पीड़ित ने बताई आपबीती

मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक चौंकाने वाली घटना हुई, जहां जिला अस्पताल में एक डॉक्टर ने कथित तौर पर एक 70 साल के बुजुर्ग की पिटाई कर दी। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है, जिसमें अस्पताल का स्टाफ और पीड़ित घटनाक्रम के बारे में विरोधाभासी बातें कह रहे हैं। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो के अनुसार, नौगांव कस्बे के रहने वाले 70 साल के उद्धव सिंह जोशी नाम के कमजोर बुजुर्ग व्यक्ति को दो लोग अस्पताल परिसर में घसीटते हुए ले जा रहे हैं।

न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, पीड़ित ने कहा कि कतार में लंबे समय तक इंतजार करने के बाद जब उसकी बारी आई, तो डॉक्टर ने उसे लात और थप्पड़ मारे, जबकि अस्पताल के अधिकारियों ने दावा किया कि बुजुर्ग व्यक्ति अपनी बारी से पहले आया था, जिसके कारण डॉक्टर के साथ बहस हुई।

रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना गुरुवार 17 अप्रैल को हुई, जब जोशी अपनी पत्नी की मेडिकल जांच के लिए छतरपुर के जिला अस्पताल गए थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें