मुंबई में इस बार दक्षिण-पश्चिम मानसून 16 दिन पहले आ गया है, जो कि पिछले कई दशकों में सबसे जल्दी आया मानसून है। इतनी जल्दी और तेज बारिश ने मुंबई में एक बार फिर सड़कों, रेलवे ट्रैकों और नए खुले मेट्रो स्टेशनों को जलमग्न कर दिया है। इस हालात ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि हर साल की तरह इस बार भी “मैक्सिमम सिटी” भारी बारिश में क्यों डूब जाती है?