इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के सिलसिले में मेघालय पुलिस की एक टीम ने मंगलवार दोपहर इंदौर में एक नाले से एक देशी पिस्तौल, दो मैगजीन और दो जिंदा .32 कैलिबर राउंड बरामद किए। राजा की हत्या के दो मुख्य आरोपियों - उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह ने कबूला कि उनके बीच संबंध है और इस वारदात को उन्होंने ही अंजाम दिया था। सोनम और राजा के कबूलनामे के बाद ये पिस्तौल बरामद हुई।
