Get App

Raksha Bandhan 2025: भूल जाएं तारीख को लेकर कन्फ्यूजन, राखी का असली दिन और समय जान लीजिए यहां

Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन भाई-बहन के रिश्ते को मनाने वाला एक खास दिन होता है। इस साल ये त्योहार शनिवार, 9 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा। अच्छी बात ये है कि इस बार भद्राकाल नहीं है, यानी बिना किसी रोक-टोक के राखी बांधने का शुभ मौका मिलेगा। प्यार और वादों से भरा ये दिन बेहद खास रहने वाला है

Anchal Jhaअपडेटेड Aug 04, 2025 पर 10:35 AM
Raksha Bandhan 2025: भूल जाएं तारीख को लेकर कन्फ्यूजन, राखी का असली दिन और समय जान लीजिए यहां
Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन अब सिर्फ एक परंपरा नहीं, आपसी सम्मान और बराबरी के रिश्ते का उत्सव बन चुका है।

रक्षाबंधन का त्योहार हर साल प्यार, अपनापन और साथ निभाने के वादे को खास तरीके से मनाने का मौका देता है। ये सिर्फ राखी बांधने का रिवाज नहीं, बल्कि भाई-बहन के रिश्ते को और मजबूत करने का एक खूबसूरत तरीका है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनके अच्छे जीवन की कामना करती हैं। भाई भी अपनी बहनों की रक्षा और सुख-समृद्धि का वादा करते हैं। रक्षाबंधन 2025 में ये खास बात है कि इस बार शनिवार, 9 अगस्त को कोई भद्राकाल नहीं है, जिससे आप बिना किसी ज्योतिषीय रोक-टोक के, सुबह से दोपहर तक कभी भी राखी बांध सकते हैं।

त्योहार के दिन सभी घरों में रौनक, हंसी-ठिठोली, तोहफों की मिठास और ढेर सारी भावनाएं एक साथ नजर आती हैं। यही वजह है कि रक्षाबंधन सिर्फ एक परंपरा नहीं, बल्कि दिलों को जोड़ने वाला एक सुंदर त्योहार बन चुका है।

इस साल कब है रक्षाबंधन? तारीख और शुभ मुहूर्त जानिए

तिथि: शनिवार, 9 अगस्त 2025

सब समाचार

+ और भी पढ़ें