हाल ही में आपने एक खबर सुनी होगी कि बिहार के मुजफ्फरपुर में एक 'नागमणि' मिली है।जिले के एक स्कूल में एक क्रिस्टल जैसी चीज मिलने से लोगों में कौतूहल और दहशत दोनों फैल गई है। ऐसा कहा जा रहा है कि ये क्रिस्टल जैसी दिखने वाली चमकदार चीज किसी जहरीले गेहुमन सांप ने छोड़ी है। साहिबगंज स्कूल में मिली ये ट्रांसपेरेंट चीज प्लास्टिक जैसी दिखती है और स्थानीय लोग इसे ‘नागमणि’ कह रहे है। 'नागमणि' सुनते ही आपकी आंखों के सामने भी एक चमकदार क्रिस्टल जैसा पत्थर आया होगा, लेकिन ठहरिये ज्यादा ख्यालों में जाने से पहले ये जान लीजिए कि क्या सच में 'नागमणि' जैसा कुछ होता भी है।