Get App

सांप की 'नागमणि' का असली सच क्या, पेशाब या पथरी? कितनी चमत्कारी और पावरफुल, जानकर उड़ जाएंगे होश!

Snake Nagmani: सांपों के साथ जुड़ी एक पुरानी लोककथा है कि उनके सिर पर या शरीर में एक चमकदार रत्न होता है, जिसे 'नागमणि' कहा जाता है। इसे अक्सर एक जादुई मणि माना जाता है, जो इच्छाएं पूरी कर सकती है, जहर को बेअसर कर सकती है और अलौकिक शक्तियां प्रदान करती है

Shubham Sharmaअपडेटेड Jul 25, 2025 पर 3:20 PM
सांप की 'नागमणि' का असली सच क्या, पेशाब या पथरी? कितनी चमत्कारी और पावरफुल, जानकर उड़ जाएंगे होश!
Snake Nagmani: सांप की 'नागमणि' का असली सच क्या, पेशाब या पथरी?

हाल ही में आपने एक खबर सुनी होगी कि बिहार के मुजफ्फरपुर में एक 'नागमणि' मिली है।जिले के एक स्कूल में एक क्रिस्टल जैसी चीज मिलने से लोगों में कौतूहल और दहशत दोनों फैल गई है। ऐसा कहा जा रहा है कि ये क्रिस्टल जैसी दिखने वाली चमकदार चीज किसी जहरीले गेहुमन सांप ने छोड़ी है। साहिबगंज स्कूल में मिली ये ट्रांसपेरेंट चीज प्लास्टिक जैसी दिखती है और स्थानीय लोग इसे ‘नागमणि’ कह रहे है। 'नागमणि' सुनते ही आपकी आंखों के सामने भी एक चमकदार क्रिस्टल जैसा पत्थर आया होगा, लेकिन ठहरिये ज्यादा ख्यालों में जाने से पहले ये जान लीजिए कि क्या सच में 'नागमणि' जैसा कुछ होता भी है।

'नागमणि' क्या होती है?

सांपों के साथ जुड़ी एक पुरानी लोककथा है कि उनके सिर पर या शरीर में एक चमकदार रत्न होता है, जिसे 'नागमणि' कहा जाता है। इसे अक्सर एक जादुई मणि माना जाता है, जो इच्छाएं पूरी कर सकती है, जहर को बेअसर कर सकती है और अलौकिक शक्तियां प्रदान करती है।

फिल्मों, कहानियों और पौराणिक कथाओं में 'नागमणि' का जिक्र ऐसे ही होता है, कि अगर किसी के पास असली 'नागमणि' आ जाए, तो वो दुनिया का सबसे पावरफुल इंसान बना जाएगा। उसे कोई हरा नहीं सकता, कोई मिटा नहीं सकता। लेकिन क्या सच में सांप के पास 'नागमणि' होती है? आइए इस पूरे विषय को वैज्ञानिक नजरिए से समझते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें