राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर बार एक नया और चौंकाने वाला खुलासा होता है। पहली लापता फिर मुख्य आरोपी बन कर चर्चाओं में आई सोनम रघुवंशी को लेकर अब एक और नई जानकारी सामने आ रही है। सोनम का प्रेगनेंसी टेस्ट कराया गया था, जिसके नतीजों में अब तक कुछ भी खुलकर सामने नहीं आया और डॉक्टरों ने एक हफ्ते बाद अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी है। तीन महिला डॉक्टरों की एक टीम ने सोमवार को सोनम की मेडिकल जांच की थी और प्रेगनेंसी टेस्ट भी इसी जांच का हिस्सा था। मेडिकल के दौरान उसकी शारीरिक और मानसिक स्थिति का आकलन किया गया था।