Get App

Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम रघुवंशी को 3 दिन की ट्रांजिट रिमांड! पुलिस ले जा रही शिलांग, राजा हत्याकांड में ललितपुर से मास्टरमाइंड गिरफ्तार

Raja Raghuvanshi Murder Case: सूत्रों का कहना है कि राजा रघुवंशी हत्याकांड में मुख्य आरोपी सोनम को तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड मिली है। मेघालय पुलिस अब उसे लेकर शिलांग जा रही है। अदालती कार्यवाही देर रात तक जारी रही। ललितपुर के AP मुश्ताक अहमद ने बताया कि रविवार की रात करीब 11 बजे मेघालय पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से जिले के महरौनी क्षेत्र स्थित चौकी गांव में आकाश राजपूत नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Jun 10, 2025 पर 10:22 AM
Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम रघुवंशी को 3 दिन की ट्रांजिट रिमांड! पुलिस ले जा रही शिलांग, राजा हत्याकांड में ललितपुर से मास्टरमाइंड गिरफ्तार
Raja Raghuvanshi Murder Case: मेघालय पुलिस सोनम को लेकर ट्रांजिट रिमांड पर शिलांग ले जा रही है

Raja Raghuvanshi Murder Case: मेघालय के शिलांग में हुए इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड से संबंधित एक संदिग्ध आरोपी को उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले से गिरफ्तार किया गया है। उधर, मेघालय पुलिस की एक टीम सोमवार (9 जून) शाम गाजीपुर पहुंची, जहां रघुवंशी की हत्या की कथित आरोपी उसकी पत्नी सोनम ने गाजीपुर जिले के नंदगंज पुलिस थाना के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था। सूत्रों ने बताया कि ट्रांजिट रिमांड की अनुमति के लिए सोनम को सोमवार रात में गाजीपुर की एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया।

सूत्रों का कहना है कि सोनम को तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड मिली है। मेघालय पुलिस अब उसे लेकर शिलांग जा रही है। अदालती कार्यवाही देर रात तक जारी रही। ललितपुर के पुलिस अधीक्षक मुश्ताक अहमद ने सोमवार को बताया कि रविवार की रात करीब 11 बजे मेघालय पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से जिले के महरौनी क्षेत्र स्थित चौकी गांव में आकाश राजपूत नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उससे राजा रघुवंशी हत्याकांड के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस मेघालय पुलिस के साथ सहयोग कर रही है। लेकिन आगे की कार्रवाई मेघालय पुलिस द्वारा ही की जाएगी। इस संबंध में चौकी गांव के प्रधान आनंद ने बताया कि मेघालय पुलिस द्वारा पकड़ा गया आरोपी आकाश चौकी गांव का ही रहने वाला है। मगर पिछले कुछ दिनों से वह इंदौर में रह रहा था।

इंदौर निवासी ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी हनीमून के दौरान शिलांग के पास से गायब हो गए थे। बाद में राजा का शव बरामद हुआ था। सोमवार तड़के गाजीपुर में सोनम रघुवंशी पुलिस को मिली जिसपर अपने पति की हत्या करवाने का आरोप है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें