Raja Raghuvanshi Murder Case: मेघालय के शिलांग में हुए इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड से संबंधित एक संदिग्ध आरोपी को उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले से गिरफ्तार किया गया है। उधर, मेघालय पुलिस की एक टीम सोमवार (9 जून) शाम गाजीपुर पहुंची, जहां रघुवंशी की हत्या की कथित आरोपी उसकी पत्नी सोनम ने गाजीपुर जिले के नंदगंज पुलिस थाना के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था। सूत्रों ने बताया कि ट्रांजिट रिमांड की अनुमति के लिए सोनम को सोमवार रात में गाजीपुर की एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया।