इस दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं – एक जो किताबों से पढ़कर सोचते हैं, और दूसरे जो नट-बोल्ट, पंखे और पुराने टायर से सीधा जुगाड़ भिड़ा देते हैं। और अगर आप भारत में हैं, तो ऐसे जुगाड़बाज हर नुक्कड़ पर मिल जाएंगे, जो कब कबाड़ से करिश्मा कर बैठें – कोई नहीं जानता। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक देसी 'इंजीनियर' ने ऐसा ही करिश्मा कर दिखाया है। इस बंदे ने एक पुराना टायर, गीला कूलिंग पैड, जाल और एक स्टैंड फैन लेकर ऐसा जुगाड़ू कूलर बना दिया कि देखकर लोग बोले।