सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ अजीब और मजेदार वायरल होता ही रहता है। कभी किसी के जुगाड़ू आइडियाज तो कभी अनोखे स्टंट चर्चा में आ जाते हैं। शादी-ब्याह के वीडियो तो वैसे भी लोगों का ध्यान खींचते हैं, लेकिन इस बार मामला थोड़ा हटके है। आमतौर पर हम देखते हैं कि दूल्हे अपनी बारात में घोड़ी, कार या बाइक पर आते हैं, लेकिन क्या हो अगर दूल्हा ही नहीं, बल्कि दुल्हन भी JCB पर सवार होकर एंट्री करे? जी हां, सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो तहलका मचा रहा है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन दोनों ही JCB पर बैठकर एंट्री मारते नजर आ रहे हैं।