Weather Forecast, IMD Rain Alert: केरल और महाराष्ट्र में समय से पहले मानसून पहुंच गया है और अब ये तेजी से उत्तर भारत की ओर बढ़ रहा है। उत्तर भारत में अब जल्द ही बारिश का दौर शुरु होने वाला है। देश के कई हिस्सों में इस दिनों मौसम परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है, कहीं भीषण गर्मी तो कहीं भारी बारिश का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। इसी बीच भारतीय मौसम विभाग ने 29 मई को दिल्ली-एनसीआर, झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश समेत नॉर्थ इंडिया के अधिकतर राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश का पूर्वानुमान जताया है। वहीं अगले 24 घंटों के दौरान द कर्नाटक, केरल, तेलंगाना और गोवा भारी में बारिश का अलर्ट जारी किया है। आइए जानते हैं देश में गुरुवार को कैसा रहेगा मौसम