Get App

IMD Heavy Rain Alert: अगले 24 घंटे में इन पांच राज्यों में होगी भारी बारिश, रेड अलर्ट जारी, लोगों को दी गई ये सलाह

IMD Heavy Rain Alert: पूर्वोत्तर भारत के पांच राज्यों में अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। कुछ इलाकों में 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। त्रिपुरा और मिजोरम में शुक्रवार को मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ASDMA) ने लोगों, खासकर गुवाहाटी के निवासियों से सतर्क रहने और सावधानी बरतने की अपील की है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 30, 2025 पर 7:13 PM
IMD Heavy Rain Alert: अगले 24 घंटे में इन पांच राज्यों में होगी भारी बारिश, रेड अलर्ट जारी, लोगों को दी गई ये सलाह
IMD Heavy Rain Alert : अगले 24 घंटे में देश के इन पांच राज्यों में आसमान से बरसेगी आफत

IMD Heavy Rain Alert:  भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार को असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मेघालय और मणिपुर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। गुरुवार रात से इन राज्यों में लगातार भारी बारिश हो रही है। गुवाहाटी स्थित क्षेत्रीय मौसम केंद्र के मुताबिक, यह बारिश बांग्लादेश के ऊपर बने दबाव की वजह से हो रही है, जो धीरे-धीरे उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ रहा है।

अगले 24 घंटे काफी अहम 

आईएमडी ने बताया, “इस समय जो भारी बारिश हो रही है, वह बांग्लादेश के ऊपर बने दबाव के कारण है। यह सिस्टम धीरे-धीरे उत्तर-पूर्व की तरफ बढ़ रहा है और अगले 24 घंटों में इसके कमजोर होकर एक सामान्य निम्न दबाव क्षेत्र में बदलने की संभावना है।” लोगों को सलाह दी गई है कि वे सतर्क रहें और मौसम विभाग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

त्रिपुरा और मिजोरम में भारी बारिश के आसार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें