दिल्ली-राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है। इधर बिहार और पूर्वी यूपी समेत कई राज्यों में बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने 18 और 19 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की आशंका जताई है। 18 और 19 अप्रैल को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर ओला भी गिर सकते हैं। 18 अप्रैल को राजस्थान के कई हिस्सों में लू चलने की आशंका जताई गई है। चूरू जिला लू की चपेट में है।