घर से बाहर यात्रा करते समय होटल में रुकना आम बात है। चाहे बजट होटल हो या लग्जरी, एक चीज जो हर जगह कॉमन नजर आती है, वो है बेड पर बिछी सफेद चादर। आपने भी जरूर नोटिस किया होगा कि होटल के कमरे में रंगीन बेडशीट की जगह हमेशा सफेद बेडशीट ही होती है। क्या आपने कभी सोचा है ऐसा क्यों होता है? आखिर ऐसा क्या खास है सफेद चादर में कि दुनिया भर के होटल इसे ही प्राथमिकता देते हैं? ये केवल सजावट का हिस्सा नहीं, बल्कि इसके पीछे कई दिलचस्प और व्यावहारिक कारण छिपे हुए हैं।