Get App

Viral Video: सोशल मीडिया पर छाया अजीबोगरीब वीडियो, महिला ने लगाए 8 पतियों के नाम का सिंदूर

Viral Video: इंस्टाग्राम पर इस वायरल वीडियो को देखकर लोग हैरान भी हैं और अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे। एक यूजर ने मजाक में लिखा, "मैं तो एक पत्नी से ही थक गया, दीदी 8 पतियों को कैसे संभालती होंगी?" वहीं दूसरे ने लिखा, "8 पतियों को मैनेज करना कोई आसान काम नहीं है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 08, 2025 पर 3:38 PM
Viral Video: सोशल मीडिया पर छाया अजीबोगरीब वीडियो, महिला ने लगाए 8 पतियों के नाम का सिंदूर
Viral Video: भारतीय समाज में एक महिला के 8 पतियों का दावा किसी बॉलीवुड स्क्रिप्ट से कम नहीं लगता।

इंटरनेट पर कब कौन सा वीडियो वायरल हो जाए, इसका अंदाज लगाना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है। कभी कोई क्यूट बच्चा इंटरनेट का स्टार बन जाता है तो कभी कोई अनोखी बात चर्चा का विषय बन जाती है। हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया की दुनिया में हलचल मचा दी है। इस वीडियो में एक महिला को देखा जा सकता है, जिसने अपने सिर पर जगह-जगह मांग निकाली हुई है और हर मांग में अलग-अलग सिंदूर भरा हुआ है। इस अजीबोगरीब अंदाज की वजह पूछने पर महिला का जो जवाब सामने आया, उसने सबको चौंका दिया।

महिला का दावा है कि उसके 8 पति हैं और वो हर एक पति के नाम का सिंदूर अलग-अलग मांग में भरती है। उसका ये बयान और अंदाज दोनों ही सोशल मीडिया पर सनसनी बन चुके हैं। लोग सोच में पड़ गए हैं कि ये मजाक है या हकीकत।

महिला का दावा

वीडियो में महिला का आत्मविश्वास देखने लायक है। वो रिपोर्टर से बड़े गर्व से कहती है कि उसके 8 पति हैं, और वो हर एक से बेहद प्यार करती है। उसने ये भी बताया कि वो हर पति के नाम का सिंदूर अलग-अलग मांग में भरती है, ताकि कोई भी छूट न जाए। सोशल मीडिया पर इस स्टाइल को लोग "पति सिंदूर मैनेजमेंट" कहकर बुला रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें