अमेरिका में मिशिगन स्टेट की ट्रैवर्स सिटी के वॉलमार्ट स्टोर में शनिवार को एक व्यक्ति ने अचानक से कम से कम 11 लोगों पर चाकू से हमला कर दिया। इनमें से 6 की हालत गंभीर है। एसोसिएटेड प्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों का कहना है कि संदिग्ध हमलावर को हिरासत में ले लिया गया है। ग्रैंड ट्रावर्स काउंटी के शेरिफ माइकल शीया ने बताया है कि इस हमले में कम से कम 11 लोग घायल हुए हैं।
