Get App

पेंटागन से 10 गुना बड़ी, 1500 एकड़ में फैली, चीन धरती के नीचे बना रहा 'बीजिंग मिलिट्री सिटी' सैटेलाइट फुटेज ने बढ़ा दी टेंशन

China Military Centre: जब अमेरिका की सैटेलाइट नजरें पश्चिमी बीजिंग की ओर घूमीं, तो वहां जो दिखा उसने पूरी दुनिया की सुरक्षा एजेंसियों को चौकन्ना कर दिया। जहां चीन की राजधानी से 30 Km दूर हजारों एकड़ जमीन पर कुछ अलग तरह का कंस्ट्रक्शन चल रहा है — वो कोई आम इमारत नहीं, बल्कि शायद दुनिया का सबसे बड़ा कॉम्बैट कमांड सेंटर है

Shubham Sharmaअपडेटेड Jul 03, 2025 पर 5:05 PM
पेंटागन से 10 गुना बड़ी, 1500 एकड़ में फैली, चीन धरती के नीचे बना रहा 'बीजिंग मिलिट्री सिटी' सैटेलाइट फुटेज ने बढ़ा दी टेंशन
चीन धरती के नीचे बना रहा 'बीजिंग मिलिट्री सिटी' सैटेलाइट फुटेज ने बढ़ा दी टेंशन

कहते हैं चीन को समझना ऐसा है, जैसे धुंध में खड़े पहाड़ की ऊंचाई मापना — दिखता कम है, लेकिन होता बहुत बड़ा। चीन सिर्फ एक देश नहीं, बल्कि एक ऐसा रहस्यमय संसार है जो आधुनिकता, शक्ति और गुप्त रणनीतियों का बेजोड़ मेल है। चीन युद्ध से पहले जीत की रणनीति बनाने में विश्वास रखता है, जो कहती है- दिखाओ कुछ नहीं, लेकिन करो बहुत कुछ! चीन चुपचाप जमीन के नीचे कुछ ऐसा कर रहा है, जिसने सभी को टेंशन दे दी है। कोई बोर्ड नहीं, कोई नाम नहीं, कोई नक्शा नहीं — लेकिन सैटेलाइट की नजरों से छुपा नहीं रह सका वो रहस्यमयी शहर जो बन रहा है बीजिंग के बाहर… एक ऐसा शहर जो किसी आम शहर जैसा नहीं, बल्कि लगता है मानो किसी जासूसी थ्रिलर फिल्म की स्क्रिप्ट से निकला हो।

1,500 एकड़ में फैली उस जमीन के नीचे क्या बन रहा है? क्यों उड़ते ड्रोन को रोक दिया जाता है? क्यों उस इलाके की तस्वीर खींचने पर भी रोक... गार्ड कहते हैं- जाओ यहां कुछ नहीं हो रहा है... अगर कुछ नहीं है… तो फिर इतनी बड़ी गहराइयों में खुदाई क्यों हो रही है? क्यों दुनिया की सबसे ताकतवर खुफिया एजेंसियां इस जगह को कह रही हैं — "कयामत का किला"? जहां बन रहा है एक ऐसा बंकर, जो खुद अमेरिका के पावर सेंटर ‘पेंटागन’ से दस गुना बड़ा है… और जिसे दुनिया जान रही है नए नाम से — "बीजिंग मिलिट्री सिटी!"

जब अमेरिका की सैटेलाइट नजरें पश्चिमी बीजिंग की ओर घूमीं, तो वहां जो दिखा उसने पूरी दुनिया की सुरक्षा एजेंसियों को चौकन्ना कर दिया। जहां चीन की राजधानी से 30 Km दूर हजारों एकड़ जमीन पर कुछ अलग तरह का कंस्ट्रक्शन चल रहा है — वो कोई आम इमारत नहीं, बल्कि शायद दुनिया का सबसे बड़ा कॉम्बैट कमांड सेंटर है।"

बीजिंग के नीचे तैयार हो रहा है चीन का ‘डूम्सडे बंकर’

सब समाचार

+ और भी पढ़ें