कहते हैं चीन को समझना ऐसा है, जैसे धुंध में खड़े पहाड़ की ऊंचाई मापना — दिखता कम है, लेकिन होता बहुत बड़ा। चीन सिर्फ एक देश नहीं, बल्कि एक ऐसा रहस्यमय संसार है जो आधुनिकता, शक्ति और गुप्त रणनीतियों का बेजोड़ मेल है। चीन युद्ध से पहले जीत की रणनीति बनाने में विश्वास रखता है, जो कहती है- दिखाओ कुछ नहीं, लेकिन करो बहुत कुछ! चीन चुपचाप जमीन के नीचे कुछ ऐसा कर रहा है, जिसने सभी को टेंशन दे दी है। कोई बोर्ड नहीं, कोई नाम नहीं, कोई नक्शा नहीं — लेकिन सैटेलाइट की नजरों से छुपा नहीं रह सका वो रहस्यमयी शहर जो बन रहा है बीजिंग के बाहर… एक ऐसा शहर जो किसी आम शहर जैसा नहीं, बल्कि लगता है मानो किसी जासूसी थ्रिलर फिल्म की स्क्रिप्ट से निकला हो।
