ट्रंप का टैरिफ कार्ड अब गरीब देशों पर कहर बनकर टूट रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का रेसिप्रोकल टैरिफ दुनिया भर में सवालों के घेरे में खड़ा हो गया है। अमेरिका ने उन देशों पर भी भारी भरकम टैक्स लाद दिया है, जो गरीब देश हैं। इसी में अफ्रीकी देश लेसोथो भी है। इस देश पर ट्रंप ने 50 फीसदी की टैरिफ लगा दिया है। इस देश से कपड़े सबसे ज्यादा अमेरिका को भेजे जाते हैं। इसमें लेविस (Levis) जैसी ब्रांडेड कंपनियों के जींस शामिल हैं। ट्रंप के इस कदम से लेसोथो में जींस बनाने वाली फैक्ट्रियां बंद होने के कगार पर पहुंच गई है।