Get App

'मेरे मुंह से निकल गई...' एलॉन मस्क ने राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ किए पोस्ट पर जताया खेद, बोले- कुछ ज्यादा ही गया

Musk vs Trump: पिछले हफ्ते दोनों के बीच जुबानी जंग की शुरुआत तब हुई, जब स्पेसएक्स और टेस्ला के CEO एलॉन मस्क ने ट्रंप के टैक्स और खर्चों को लेकर लाए गए बिल ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल (OBBB)’ को "एक घिनौनी बर्बादी" बताया। इस बिल से अमेरिका पर करीब 3 ट्रिलियन डॉलर का कर्ज और बढ़ने का खतरा है

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Jun 11, 2025 पर 1:21 PM
'मेरे मुंह से निकल गई...' एलॉन मस्क ने राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ किए पोस्ट पर जताया खेद, बोले- कुछ ज्यादा ही गया
एलॉन मस्क ने राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ किए पोस्ट पर जताया खेद, बोले- कुछ ज्यादा ही गया

अरबपति एलॉन मस्क ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ पिछले हफ्ते की गई अपनी कुछ सोशल मीडिया पोस्ट पर खेद जताया है। साथ ही टेस्ला के CEO ने ये भी कहा कि उन्होंने अपनी पोस्ट में 'कुछ ज्यादा ही बोल दिया'। मस्क ने एक्स पर लिखा, "पिछले हफ्ते राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में लिखी गई मेरी कुछ पोस्ट पर मुझे खेद है। वे बहुत ज्यादा हो गया।"

दरअसल पिछले हफ्ते दोनों के बीच जुबानी जंग की शुरुआत तब हुई, जब स्पेसएक्स और टेस्ला के CEO एलॉन मस्क ने ट्रंप के टैक्स और खर्चों को लेकर लाए गए बिल ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल (OBBB)’ को "एक घिनौनी बर्बादी" बताया। इस बिल से अमेरिका पर करीब 3 ट्रिलियन डॉलर का कर्ज और बढ़ने का खतरा है।

मस्क ने इस बिल की आलोचना करते हुए कहा, “ये अमेरिका के नागरिकों पर असहनीय कर्ज का बोझ डाल देगा।” एलॉन मस्क (Elon Musk) ने हालांकि कुछ तीखे ट्वीट्स डिलीट कर दिए, लेकिन ट्रंप ने कोई नरमी नहीं दिखाई। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मस्क 2026 के मिड-टर्म चुनावों में डेमोक्रेट्स का समर्थन करते हैं, तो इसके “बहुत गंभीर परिणाम” होंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें