India-America Trade Deal News: भारत और अमेरिका के बीच होने वाले ट्रेड डील को लेकर एक बहुत ही बड़ी खबर सामने आई है। व्हाइट हाउस ने कहा है कि भारत-अमेरिका के बीच जल्द ही ट्रेड डील का आधिकारिक ऐलान होगा। व्हाइट हाउस के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप डील को अंतिम रूप दे रहे हैं। इस दौरान व्हाइट हाउस की प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच संबंध बहुत अच्छे हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कहा था कि भारत के साथ एक बहुत बड़ा ट्रेड डील होने वाला है। उन्होंने दोनों देशों के बीच लंबे समय से प्रतीक्षित द्विपक्षीय व्यापार समझौते की वार्ता प्रक्रिया में महत्वपूर्ण प्रगति का संकेत दिया।