Get App

ईरान ने किया बड़ा हमला, कतर में अमेरिकी बेस पर दागीं मिसाइलें, सुनी गई धमाके की आवाज

Iran-Israel War : इस हमले को अमेरिका पर ईरान की जवाबी कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है। ईरान और अमेरिका के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, ईरान ने अमेरिकी ठिकानों पर संभावित हमले के लिए कई मिसाइल लॉन्चर तैनात कर दिए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 23, 2025 पर 11:31 PM
ईरान ने किया बड़ा हमला, कतर में अमेरिकी बेस पर दागीं मिसाइलें, सुनी गई धमाके की आवाज
Israel-Iran War: कतर और इराक में अमेरिकी ठिकानों पर हमला

Iran-Israel War : अमेरिका के हमले के बाद अब ईरान ने बड़ी कार्रवाई की है। ईरान ने कतर और इराक में अमेरिकी बेस पर हमला कर दिया है। दोहा में एयर मिसाइल सिस्टम को एक्टिव कर दिया गया है। कतर की राजधानी दोहा में धमाके की आवाज सुनी गई है। ईरानी सेना ने कतर में 10 मिसाइलों से यूएस बेस पर हमला किया है।

वहीं हमले के बाद ईरान के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय ने एक बयान में कहा कि, कुछ ही घंटे पहले, इस्लामी गणराज्य ईरान के शक्तिशाली सशस्त्र बलों ने कतर के अल-उदीद में अमेरिकी वायु सेना अड्डे पर हमला कर उसे नष्ट कर दिया।

बता दें कि ईरान ने सोमवार को कतर में स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे की ओर छह मिसाइलें दागीं, जो अमेरिका के हालिया हमलों के जवाब में की गई एक बड़ी कार्रवाई है। यह जानकारी एक इजरायली अधिकारी के हवाले से एक्सियोस ने दी है। यह जवाबी हमला उस वक्त हुआ, जब अमेरिका ने ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों पर बमबारी की थी। इस हमले में अमेरिकी बी-2 स्टील्थ बमवर्षकों ने 30,000 पाउंड वजनी 14 बंकर-बस्टर बम गिराए, जिससे ईरान के संवेदनशील परमाणु संयंत्रों को निशाना बनाया गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें