US Attacks Iran News: ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने चेतावनी दी है कि ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिका के हमलों के दूरगामी परिणाम होंगे। उन्होंने कहा कि तेहरान के पास पलटवार करने के सभी विकल्प मौजूद हैं। विदेश मंत्री अब्बास अरागची एस्फहान, फोर्दो और नतांज पर अमेरिकी हमलों पर सबसे पहले प्रतिक्रिया देने वाले शीर्ष अधिकारी हैं। अरागची ने कहा कि आज सुबह की घटनाएं बहुत ही भयानक हैं। इनके दूरगामी परिणाम होंगे। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र चार्टर और आत्मरक्षा के लिए वैध कदम की अनुमति देने संबंधी इसके प्रावधानों के अनुरूप ईरान के पास अपनी संप्रभुता, हितों और लोगों की रक्षा के लिए सभी विकल्प मौजूद हैं।