Get App

ईरान इजरायल की लड़ाई में शांतिदूत बनना चाह रहा है चीन, बोला- हम सुलझाएंगे दोनों का झगड़ा

Iran Israel War News: ईरान के साथ अपनी बातचीत में, वांग ने कहा कि "चीन खुले तौर पर ईरान की संप्रभुता, सुरक्षा और क्षेत्रीय अखंडता के इजरायल के उल्लंघन की निंदा करता है।" चीन के विदेश मंत्रालय के एक आधिकारिक बयान का हवाला देते हुए तेहरान को अपना समर्थन दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 17, 2025 पर 1:09 PM
ईरान इजरायल की लड़ाई में शांतिदूत बनना चाह रहा है चीन, बोला- हम सुलझाएंगे दोनों का झगड़ा
Iran Israel War: ईरान इजरायल की लड़ाई में शांतिदूत बनना चाह रहा चीन

चीन ने ईरान के सैन्य और परमाणु ठिकानों पर इजरायल के हवाई हमलों की खुले तौर पर निंदा की है। हालांकि, उसने दोनों दोनों मध्य पूर्वी देशों के बीच मध्यस्थता की पेशकश भी की है। चीन ने चेतावनी दी है कि ईरान-इजराइल संघर्ष से मध्य पूर्व में जबरदस्त अस्थिरता फैल सकती है। विदेश मंत्री वांग यी ने दोनों देशों से संपर्क किया है, क्योंकि इन दोनों देशों के बीच कई दिनों से चल रहा संघर्ष खत्म होता नहीं दिख रहा है। यह इस इलाके में अमेरिका के कूटनीतिक प्रभुत्व को चुनौती देने के लिए बीजिंग की एक नई कोशिश है।

CNN के अनुसार, सोमवार को चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची और इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सा’आर के साथ अलग-अलग फोन पर बातचीत की।

ईरान का खुलकर पक्ष ले रहा चीन

ईरान के साथ अपनी बातचीत में, वांग ने कहा कि "चीन खुले तौर पर ईरान की संप्रभुता, सुरक्षा और क्षेत्रीय अखंडता के इजरायल के उल्लंघन की निंदा करता है।" चीन के विदेश मंत्रालय के एक आधिकारिक बयान का हवाला देते हुए तेहरान को अपना समर्थन दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें