Get App

Iran-Israel War: अमेरिका और इजरायल ने एक साथ हमला किया तो कौन मुस्लिम देश ईरान का साथ देगा?

Iran-Israel War: ईरान के समर्थन में लेबनान में हिज्बुल्ला, इराक में पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्सेस (PFF), यमन में हूती आतंकवादियों के साथ ही गाजा में हमास जैसे समूह शामिल हैं। ईरान सीरिया में बशर अल-असद की सरकार का भी समर्थन करता रहा है। लेकिन पिछले साल उसे सत्ता से हटा दिया गया। हालांकि, पिछले दो सालों में इजरायल ने इस नेटवर्क को भारी नुकसान पहुंचाया है

Curated By: Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Jun 20, 2025 पर 4:42 PM
Iran-Israel War: अमेरिका और इजरायल ने एक साथ हमला किया तो कौन मुस्लिम देश ईरान का साथ देगा?
Iran-Israel War: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो सप्ताह के भीतर ईरान पर हमला करने के बारे में निर्णय लेंगे

Iran-Israel War: ईरान और इजरायल के बीच युद्ध शुरू होने के एक सप्ताह बाद शुक्रवार (20 जून) को भी दोनों देशों की तरफ से एक-दूसरे पर हमले जारी हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक ओर ईरान-इजरायल युद्ध में सीधे एंट्री करने पर विचार कर रहे हैं। जबकि दूसरी ओर युद्ध रोकने के लिए नए कूटनीतिक प्रयास भी शुरू होते दिख रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि वह अगले दो सप्ताह के भीतर यह निर्णय लेंगे कि ईरान पर हमला करना है या नहीं। उन्हें अब भी इस बात की पर्याप्त संभावना दिखती है कि वार्ता के माध्यम से ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर अमेरिका और इजरायल की मांगें पूरी हो सकती हैं।

ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी के अपने समकक्षों तथा यूरोपीय संघ के शीर्ष राजनयिक के साथ बैठक के लिए जिनेवा जा रहे हैं। ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने कहा कि उन्होंने व्हाइट हाउस में अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो और दूत स्टीव विटकॉफ से मुलाकात की। इस दौरान ऐसे समझौते की संभावना पर चर्चा की जिससे ईरान-इजरायल संघर्ष कम हो सकता है।

इजरायल की तरफ से ईरान पर हमले जारी रखने के साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अन्य वैश्विक नेता इस इस्लामिक देश के खिलाफ अपना रुख कड़ा कर रहे हैं। ईरान के परमाणु स्थलों पर अमेरिका द्वारा हमला करने पर विचार करते हुए ट्रंप ने ईरान के सर्वोच्च नेता को धमकी देते हुए दावा किया कि उन्हें पता है कि वह कहां छिपे हैं। ट्रंप ने दावा किया वह ईरान के शीर्ष (धार्मिक) नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को आसानी से निशाना बना सकते हैं।

कौन-कौन से मुस्लिम देश ईरान के साथ खड़ा होंगे?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें