Get App

'कभी भी मारा जा सकता हूं...' अयातुल्ला खामेनेई ने दिया अपना उत्तराधिकारी चुनने का निर्देश, इजरायल से युद्ध के बीच सता रहा मौत का खतरा

ईरानी अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि खामेनेई ने "एसेंबली ऑफ एक्सपर्ट्स" (वह संस्था जो ईरान का अगला सर्वोच्च नेता चुनती है) को निर्देश दिया है कि वे तीनों नामों में से जल्द उत्तराधिकारी का चयन करें। यह निर्णय सामान्य प्रक्रिया से अलग है, क्योंकि आमतौर पर यह प्रक्रिया कई हफ्तों की चर्चा के बाद होती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 21, 2025 पर 8:50 PM
'कभी भी मारा जा सकता हूं...' अयातुल्ला खामेनेई ने दिया अपना उत्तराधिकारी चुनने का निर्देश, इजरायल से युद्ध के बीच सता रहा मौत का खतरा
अयातुल्ला खामेनेई ने दिया अपना उत्तराधिकारी चुनने का निर्देश, इजरायल से युद्ध के बीच सता रहा मौत का खतरा

तेहरान और इजरायल के बीच चल रहे तनाव के बीच ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इजरायल से मिल रही हत्या की धमकियों के बाद खामेनेई इस समय एक सुरक्षित बंकर में रह रहे हैं और उन्होंने अपने उत्तराधिकारी के तौर पर तीन वरिष्ठ धर्मगुरुओं के नाम सुझाए हैं, ताकि अगर किसी हमले में उनकी मौत हो जाती है, तो देश में नेतृत्व का संकट न हो।

न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में ईरानी अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि खामेनेई ने "एसेंबली ऑफ एक्सपर्ट्स" (वह संस्था जो ईरान का अगला सर्वोच्च नेता चुनती है) को निर्देश दिया है कि वे तीनों नामों में से जल्द उत्तराधिकारी का चयन करें। यह निर्णय सामान्य प्रक्रिया से अलग है, क्योंकि आमतौर पर यह प्रक्रिया कई हफ्तों की चर्चा के बाद होती है। लेकिन युद्ध जैसी स्थिति में खामेनेई ने तेजी से सत्ता हस्तांतरण को प्राथमिकता दी है, ताकि राज्य की स्थिरता और विरासत सुरक्षित रह सके।

बेटा मौजतबा नहीं है उत्तराधिकारी की दौड़ में

पहले ऐसी रिपोर्ट्स थीं कि खामेनेई अपने बेटे मौजतबा खामेनेई को उत्तराधिकारी बनाना चाहते हैं, लेकिन अब अधिकारियों ने साफ किया है कि मौजतबा उन तीनों नामों में शामिल नहीं हैं, जिन्हें खामेनेई ने चुना है। इससे साफ है कि खामेनेई परिवारवाद से हटकर निर्णय लेना चाहते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें