Get App

JD Vance: 'आतंकियों के खिलाफ एक्शन लें'; पहलगाम आतंकी हमले पर जेडी वेंस का पाकिस्तान को सख्त संदेश

Pahalgam Terror Attack: अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि US आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ मजबूती से खड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हमारा पूरा समर्थन है। मंत्रालय ने साथ ही इस बात पर भी जोर दिया कि भारत और पाकिस्तान से एक ऐसा उचित समाधान तलाशने की दिशा में काम करने का आग्रह किया है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड May 02, 2025 पर 10:53 AM
JD Vance: 'आतंकियों के खिलाफ एक्शन लें'; पहलगाम आतंकी हमले पर जेडी वेंस का पाकिस्तान को सख्त संदेश
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को अब भारत के हमले का डर सता रहा है

Pahalgam Terror Attack: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत से संयमित प्रतिक्रिया की अपील की है। उन्होंने क्षेत्रीय तनाव को बढ़ने से रोकने की आवश्यकता पर जोर दिया। 'फॉक्स न्यूज़' के साथ एक इंटरव्यू में जेडी वेंस ने पाकिस्तान से पहलगाम हमले के लिए जिम्मेदार पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों को पकड़ने में भारत के साथ सहयोग करने का भी आग्रह किया। इंटरव्यू में जब पहलगाम आतंकी पर उनसे वाल किया गया तो अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने कहा भारत ऐसी करवाई न करे जिससे क्षेत्र में स्थिति खराब हो। साथ ही पाकिस्तान से आतंकियों के खिलाफ एक्शन लेने के लिए कहा।

इंटरव्यू के दौरान जेडी वेंस ने पहलगाम आतंकी हमले पर भारत से कहा, "इस आतंकवादी हमले के जवाब में व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष नहीं होना चाहिए।" जबकि पाकिस्तान को संबोधित करते हुए कहा, "भारत के साथ सहयोग करना चाहिए ताकि उनके क्षेत्र में आतंकवादियों का पता लगाया जा सके।"

यह आतंकी हमला 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन मीडो में हुआ था, जहां आतंकवादियों ने पर्यटकों पर गोलीबारी की। इसमें 25 भारतीय नागरिक और एक नेपाली नागरिक मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। पहलगाम में हुए क्रूर आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बहुत बढ़ गया है। एक साहसिक कदम उठाते हुए भारत सरकार ने सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया है। साथ ही अटारी सीमा पर आवाजाही रोक दी है। सभी पाकिस्तानी वीजा रद्द कर दिए गए हैं। पाकिस्तान को अब भारत के हमले का डर सता रहा है।

अमेरिका ने भारत का किया समर्थन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें