Pahalgam Terror Attack: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत से संयमित प्रतिक्रिया की अपील की है। उन्होंने क्षेत्रीय तनाव को बढ़ने से रोकने की आवश्यकता पर जोर दिया। 'फॉक्स न्यूज़' के साथ एक इंटरव्यू में जेडी वेंस ने पाकिस्तान से पहलगाम हमले के लिए जिम्मेदार पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों को पकड़ने में भारत के साथ सहयोग करने का भी आग्रह किया। इंटरव्यू में जब पहलगाम आतंकी पर उनसे वाल किया गया तो अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने कहा भारत ऐसी करवाई न करे जिससे क्षेत्र में स्थिति खराब हो। साथ ही पाकिस्तान से आतंकियों के खिलाफ एक्शन लेने के लिए कहा।