टेक जगत में क्लाइमेट टेक में नया ट्विस्ट आ गया है। माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में एक अनोखी डील साइन की है, जिसकी रकम है करीब 1.7 अरब डॉलर। इस डील के तहत, अमेरिकी स्टार्टअप Vaulted Deep के साथ मिलकर इंसानी मल-गोबर और अन्य जैविक कचरे को धरती की सतह से लगभग 5000 फीट नीचे गहरा दबाकर पर्यावरण में कार्बन एमिशन को कम करने की योजना है। यह कोई आम तकनीक नहीं, बल्कि एक ऐसा कदम है, जिससे हर बार जब भी कोई अपने वॉशरूम में फ्लश करेगा, कार्बन डायऑक्साइड के उत्सर्जन से बचा जाएगा।