Muhammad Yunus News: मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस इस्तीफा देने पर विचार कर रहे हैं। खबरों की मानें तो बांग्लादेश में बदलाव लाने के लिए राजनीतिक दलों के बीच सहमति नहीं बन पाने के कारण उन्हें काम करना मुश्किल लग रहा है। पड़ोसी देश में संसदीय चुनाव कराने की संभावित समयसीमा को लेकर बांग्लादेशी सेना और अंतरिम सरकार के बीच कुछ असहमति की भी खबरें हैं। अफवाहों के बीच, नेशनल सिटिजन पार्टी (NCP) के संयोजक नाहिद इस्लाम ने गुरुवार (22 मई) शाम को यूनुस से उनके आधिकारिक आवास जमुना में मुलाकात की।
