पाकिस्तान के सिंध राज्य के कराची शहर में हाल ही में कुछ अलग नजारा देखने को मिला। यहां के थिएटर समूह ने स्टेज पर हिंदू धर्म ग्रंथ रामायण पर आधारित नाटक का मंचन किया। आम सोच के उलट इस नाटक को लोगों की सरहना मिली और कलाकारों ने खूब तालियां बटोरीं। इस नाटक की एक और खास बात रही AI का इस्तेमाल। इसके मंचन में कृत्रिम मेधा का इस्तेमाल कर दृश्यों को जीवंत बनाया गया, जिससे ये और भी शानदार हो गया।