Get App

Operation Sindoor: इंडोनेशिया में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर नेवी कैप्‍टन के बयान पर बवाल, भारतीय दूतावास को देनी पड़ी सफाई

Operation Sindoor: इंडोनेशिया में भारतीय डिफेंस अटैची की इस टिप्पणी से विवाद खड़ा हो गया है कि भारतीय वायुसेना को 'ऑपरेशन सिंदूर' के प्रारंभिक चरण में अपने लड़ाकू विमान का नुकसान उठाना पड़ा। अधिकारी ने कहा था कि उसे पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला न करने तथा केवल आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाने का आदेश दिया गया था

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Jun 30, 2025 पर 9:34 AM
Operation Sindoor: इंडोनेशिया में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर नेवी कैप्‍टन के बयान पर बवाल, भारतीय दूतावास को देनी पड़ी सफाई
Operation Sindoor: इंडोनेशिया में भारतीय डिफेंस अटैची की टिप्पणी से विवाद खड़ा हो गया है

Operation Sindoor: इंडोनेशिया में भारतीय नौसेना अधिकारी कैप्टन शिव कुमार के एक बयान पर विवाद हो गया है। 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर दिए गए बयान पर इतना बवाल मच गया है कि भारत को सफाई देनी पड़ी। इंडोनेशिया स्थित भारतीय दूतावास ने रविवार (29 जून) को X पर एक पोस्ट में कहा कि डिफेंस अटैची की टिप्पणी को मीडिया रिपोर्ट उनके द्वारा दिए गए बयान के उद्देश्य और महत्व को गलत तरीके से पेश करती है। इंडोनेशिया में भारतीय डिफेंस अटैची की इस टिप्पणी से विवाद खड़ा हो गया है कि भारतीय वायुसेना को 'ऑपरेशन सिंदूर' के प्रारंभिक चरण में अपने लड़ाकू विमान का नुकसान उठाना पड़ा।

अधिकारी ने कहा था कि उसे पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला न करने तथा केवल आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाने का आदेश दिया गया था। रविवार को कैप्टन शिवकुमार की तरफ से 10 जून को एक कार्यक्रम में की गई टिप्पणियों का कथित वीडियो सामने आने पर इंडोनेशिया स्थित भारतीय दूतावास ने कहा कि अधिकारी ने केवल यह तथ्य कहा था कि भारतीय सशस्त्र बल भारत के कुछ अन्य पड़ोसी देशों के विपरीत, राजनीतिक नेतृत्व के अधीन काम करते हैं। भारतीय नौसेना अधिकारी कैप्टन शिवकुमार पाकिस्तान-भारत युद्ध के दौरान वायु शक्ति के परिप्रेक्ष्य में जकार्ता के एक विश्वविद्यालय में आयोजित एक संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

कांग्रेस ने बोला हमला

इस बीच, कांग्रेस ने रविवार को कैप्टन शिव कुमार की टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा कि भारतीय वायुसेना को 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान पाकिस्तान के हाथों अपने लड़ाकू विमानों का नुकसान उठाना पड़ा। कांग्रेस ने सरकार पर इस मामले में देश को गुमराह करने का आरोप लगाया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें