Operation Sindoor: इंडोनेशिया में भारतीय नौसेना अधिकारी कैप्टन शिव कुमार के एक बयान पर विवाद हो गया है। 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर दिए गए बयान पर इतना बवाल मच गया है कि भारत को सफाई देनी पड़ी। इंडोनेशिया स्थित भारतीय दूतावास ने रविवार (29 जून) को X पर एक पोस्ट में कहा कि डिफेंस अटैची की टिप्पणी को मीडिया रिपोर्ट उनके द्वारा दिए गए बयान के उद्देश्य और महत्व को गलत तरीके से पेश करती है। इंडोनेशिया में भारतीय डिफेंस अटैची की इस टिप्पणी से विवाद खड़ा हो गया है कि भारतीय वायुसेना को 'ऑपरेशन सिंदूर' के प्रारंभिक चरण में अपने लड़ाकू विमान का नुकसान उठाना पड़ा।