Thailand Cambodia Border Clash: थाईलैंड और कंबोडिया के सैनिकों ने गुरुवार (24 जुलाई) को सीमा पर एक-दूसरे पर जमकर गोलीबारी की। इस फायरिंग में कम से कम 11 नागरिकों की मौत हो गई। इस गोलीबारी में दर्जनों लोग घायल हैं। थाइलैंड की सेना ने बताया कि ज्यादातर लोगों की मौत सी सा केत प्रांत में हुई, जहां एक गैस स्टेशन पर गोलियां चलने के बाद लोगों की मौत हो गई। मई में एक सशस्त्र टकराव के बाद से दक्षिणपूर्वी एशियाई पड़ोसी देशों के बीच रिश्ते बिगड़ गए हैं।